yushman Bharat Digital Mission Online Apply, पीएम मोदी Health ID Card क्या है और आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन ऑनलाइन आवेदन, फॉर्म भरे Ayushman Bharat Digital Mission Registration करे | जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा डिजिटल इंडिया मिशन का शुभारंभ किया गया था इस मिशन के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की सेवाओं एवं सुविधाओं का डिजिटलीकरण किया जा रहा है। सरकार द्वारा हेल्थ सेक्टर को भी डिजिटल करने का निर्णय लिया गया है। जिसके लिए सरकार ने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का शुभारंभ किया है। इस मिशन के अंतर्गत प्रदेश के नागरिकों का डाटाबेस तैयार किया जाएगा। जिसके माध्यम से प्रदेश के नागरिक अपना उपचार करवा पाएंगे। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से Ayushman Bharat Digital Mission से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। जैसे कि इसका उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया आदि। तो दोस्तों यदि आप आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का लाभ उठाना चाहते हैं तो आप से निवेदन है कि आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।

Ayushman Bharat Digital Mission 2022
हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 15 अगस्त को Ayushman Bharat Digital Mission लांच करने की घोषणा की गई थी। जिसके पश्चात देश के 6 केंद्र शासित प्रदेशों में मिशन मोड में इस मिशन को आरंभ किया गया था। 27 सितंबर को इस योजना का पूरे देश के लिए शुभारंभ कर दिया गया है। इस योजना के माध्यम से देश के नागरिकों का स्वास्थ्य रिकॉर्ड का डाटाबेस तैयार किया जाएगा। नागरिकों को एक Health ID Card प्रदान की जाएगी।
- इस Health ID Card में नागरिकों का हेल्थ डाटाबेस स्टोर होगा। इस डाटाबेस को डॉक्टरों द्वारा नागरिकों की सहमति से देखा जा सकेगा। डेटाबेस में नागरिकों के स्वास्थ्य से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां जैसे कि परामर्श, रिपोर्ट आदि डिजिटल स्टोर की जाएंगी।
- अब देश के नागरिकों को अपना मेडिकल रिकॉर्ड भौतिक रूप से रखने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इसके अलावा इस मिशन के माध्यम से सभी अस्पतालों एवं डॉ की जानकारी स्टोर की जाएगी। अब देश के नागरिक देश के किसी भी डॉक्टर से घर बैठे परामर्श भी प्राप्त कर सकेंगे। यह योजना स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए कल्याणकारी बदलाव लाएगी।
Ayushman Bharat Digital Mission: NHA द्वारा Launch किया गया Public Dashboard
National Health authority द्वारा आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अंतर्गत एक public dashboard launch किया गया है। इस public dashboard के माध्यम से योजना से संबंधित real-time information प्राप्त की जा सकती है। Dashboard के माध्यम से आयुष्मान भारत हेल्थ account नंबर, healthcare professional registry एवं health facility registry देखी जा सकती है। योजना के सभी stakeholders public dashboard को आसानी से access कर सकते हैं। इस dashboard के माध्यम से hospital एवं लैबोरेट्री से संबंधित जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है। इस डैशबोर्ड के माध्यम से सभी स्टेकहोल्डर तक योजना से संबंधित जानकारी प्रदान की जा सकेगी।
- इसके अलावा योजना की सफलता से संबंधित जानकारी भी प्राप्त की जा सकेगी। डैशबोर्ड पर सभी data infographic format में उपलब्ध है। public dashboard के माध्यम से आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन मैं पारदर्शिता भी सुनिश्चित की जा सकती है। आयु के आधार पर भी डैशबोर्ड में जानकारी उपलब्ध करवाई गई है।
- राज्य तथा जिला स्तर पर भी इस डैशबोर्ड के माध्यम से जानकारी उपलब्ध करवाई गई है। 30 मई 2022 तक 22.1 करोड़ health care प्रोफेशनल, 694000 हेल्थ facility द्वारा हेल्थ आईडी बनाई जा चुकी है। इसके अलावा आभा ऐप को 5.1 लाख से ज्यादा user ने download कर लिया है।
Ayushman Bharat Digital Mission के अंतर्गत बनाए गए 21 करोड़ से अधिक आयुष्मान भारत स्वास्थ्य आईडी
आयुष्मान भारत डिजिटल स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत 21.9 करोड़ आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता आईडी बनाई गई है। इस बात की जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडवीया जी के द्वारा 15 मई 2022 को प्रदान की गई। इस योजना के अंतर्गत 53341 स्वास्थ्य सुविधाएं रजिस्टर्ड है। इसके अलावा 11677 से अधिक स्वास्थ्य पेशे से संबंध रखने वाले नागरिकों का रजिस्ट्रेशन करवाया गया है। यह योजना स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में बदलाव ला रही है एवं सभी नागरिकों के जीवन में क्रांतिकारी सुधार कर रही है। इस योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग को पूरी तरह से डिजिटल करने पर फोकस किया जा रहा है।
Ayushman Bharat Digital Mission का मुख्य लक्ष्य देश के एकीकृत डिजिटल स्वास्थ्य ढांचे का समर्थन करना है एवं उसका विकास करना है। 40 से अधिक डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं को इस योजना के अंतर्गत शामिल किया गया है। आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन दूर रह रहे नागरिकों को सीधा लाभ पहुंचाने में कारगर साबित होगा। इसके अलावा ऑनलाइन माध्यम से नागरिकों को डॉक्टरों से लेकर अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएगी।
Key Highlights PM Modi Health ID Card 2022
आर्टिकल किसके बारे में है | पीएम मोदी हेल्थ आईडी कार्ड 2022 |
किस ने लांच की स्कीम | केंद्र सरकार |
लाभार्थी | भारत के नागरिक |
आर्टिकल का उद्देश्य | इस योजना का मुख्य उद्देश्य सभी पेशेंट्स के डाटा को डिजिटल स्टोर करना है। |
ऑफिशियल वेबसाइट | यहां क्लिक करें |
साल | 2022 |
स्कीम उपलब्ध है या नहीं | उपलब्ध |
योजना के अंतर्गत शामिल किया गया 40 से अधिक डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं को
Ayushman Bharat Digital Mission के अंतर्गत 13 नए डिजिटल हेल्थ सॉल्यूशन पिछले 3 माह में आरंभ किए गए हैं। जिससे कि मिशन की इंटीग्रेटेड सर्विस एप्लीकेशन की संख्या 40 हो गई है। आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के पार्टनर इकोसिस्टम में 16 सरकारी एवं 24 प्राइवेट सेक्टर एप्लीकेशन है। इन एप्लीकेशन की सूची कुछ इस प्रकार है।
- एच एम आई एस सॉल्यूशन लाइक ड्यूरोकेर वन बाय ड्यूरोकेर प्राइवेट लिमिटेड, अथमा बाय नारायण हेल्थ लिमिटेड एंड अमृत बाय प्रीमल स्वास्थ्य मैनेजमेंट एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट
- एनएमआईएस सलूशन लाइक पेशेंट रजिस्ट्रेशन एप्लीकेशन बाय डॉक्टर लाल पैथ लैब
- हेल्थ टेक सॉल्यूशन लाइक मेड प्लांट बाय अर्गु सॉफ्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, प्रिसटीन केयर बाय जीएचबी एडवांस केयर प्राइवेट लिमिटेड, आला केयर बाय एलाफाइड सलूशन प्राइवेट लिमिटेड एंड क्योर लिंक बाय क्योर लिंक प्राइवेट लिमिटेड
- पर्सनल हेल्थ रिकॉर्ड लाइक आरोग्य सेतु बाय नेशनल इनफॉर्मेटिक्स सेंटर
- अदर प्रॉमिनेंट गवर्नमेंट सलूशन लाइक नेशनल वायरल हेपिटाइटिस कंट्रोल प्रोग्राम, इंटीग्रेटेड हेल्थ मैनेजमेंट सिस्टम बाय वेस्ट बेंगल हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर रिप्रोडक्टिव एंड चाइल्ड हेल्थ पोर्टल एंड अनमोल एप्लीकेशन ऑफ नेशनल हेल्थ मिशन बाय एनआईसी एंड ईसंजीवनी बाय सी-डीएसी मोहाली
- एच एम आई एस सिस्टम लाइक ई हॉस्पिटल बाय एन आई सी, ई शुश्रुत बाय सेंटर फॉर डेवलपमेंट आफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग, नोएडा, मेडमंत्रा बाय अपोलो हॉस्पिटल, मेडिक्सल बाय plus91 टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड, एका केयर बाय ओरबी हेल्थ, बहमिनी बाय थॉट वर्क टेक्नोलॉजी, बजाज फिनसर्व हेल्थ एप बाय बजाज फिंसर्व हेल्थ लिमिटेड
- एल एम आई एस सिस्टम लाइक सेंट्रलाइज लैबोरेट्री इनफार्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम बाय एसआरएल लिमिटेड एंड crelio हेल्थ सॉफ्टवेयर
- हेल्थ लॉकर सर्विस प्रोवाइडर लाइक डिजी लॉकर बाय नेशनल e-governance डिवीजन, DRiefcase बाय DRiefcase हेल्थ टेक प्राइवेट लिमिटेड, डॉक्प्राइम बाय डॉक्प्राइम डिजिटल टेक्नोलॉजी
- हेल्थ टेक प्लेस लाइक प्रैक्टो बाय प्रैक्टो टेक्नोलोजी, वेरेटों हेल्थ बाय विराट हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड, मार्शा हेल्थ क्लिनिकल डिसीजन सपोर्ट सिस्टम बाय मार्शा हेल्थ केयर, इंडियन जॉइंट रजिस्ट्री बाय NEC सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस इंडिया, पेटीएम बाय वन 97 कम्युनिकेशन लिमिटेड, जिओ हेल्थ हब बाय रिलायंस डिजिटल हेल्थ लिमिटेड, raxa बाय raxa हेल्थ इंफॉर्मेशन सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड एंड डॉक्सपर बाय इनफॉर्म डीएस टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड
- अदर हेल्थ टेक सॉल्यूशन डेवलपर बाय सेंट्रल एंड स्टेट गवर्नमेंट लाइक कवि बाय मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर, nikshay बाय सेंट्रल टीवी डिवीजन, ई आरोग्य बाय हेल्थ डिपार्टमेंट डीएनएच एंड डीडी, एएनएम एपी हेल्थ एप फॉर आंध्र प्रदेश मेडिकल स्टाफ एंड EHR बाय आंध्र प्रदेश हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर डिपार्टमेंट, CPHC-NCD सॉफ्टवेयर बाय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेय, ट्रांजेक्शन मैनेजमेंट सिस्टम एंड बेनिफिशियर आईडेंटिफिकेशन सिस्टम ऑफ प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना बाय नेशनल हेल्थ अथॉरिटी
आरोग्य सेतु एप से किया जा सकेगा Ayushman Bharat Digital Mission अकाउंट क्रिएट
सरकार द्वारा आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट क्रिएट करना अब सरल कर दिया गया है। आपके द्वारा आरोग्य सेतु एप का उपयोग करके आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता बनाया जा सकता है। इसके अलावा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की नोडल एजेंसी राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने दोनों के इंटीग्रेशन का ऐलान किया है। लगभग 21.4 करोड़ यूज़र आरोग्य सेतु एप पर एक्टिव हैं जो अपना आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट नंबर जनरेट कर सकेंगे। यह नंबर 14 अंको का होगा। उपयोगकर्ता अपने पुराने और नए मेडिकल रिकॉर्ड को इस नंबर से लिंक कर सकते हैं। यह सभी रिकॉर्ड रजिस्टर्ड हेल्थ प्रोफेशनल एवं हेल्थ सर्विस प्रोवाइडर के साथ शेयर किए जाएंगे।
इस अकाउंट पर नागरिक की पूरी मेडिकल हिस्ट्री उपलब्ध होगी। यह अकाउंट खोलने का तरीका बहुत सरल है। रजिस्ट्रेशन के समय यूजर अपना आधार नंबर के जरिए ऑथेंटिकेशन कर सकता है। जिससे नाम, जन्मतिथि, लिंग व पता जैसी जानकारी फेच होगी। यदि आप आधार के जरिए आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट नहीं बनवाना चाहते तो ड्राइविंग लाइसेंस या मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके भी आप यह अकाउंट खुलवा सकते हैं। इस अकाउंट में डॉक्टर के प्रिसक्रिप्शन, लैब रिपोर्ट, हॉस्पिटल रिकॉर्ड आदि सेव की जा सकती है।
मेडिकल हिस्ट्री अनुमति से ही की जाएगी एक्सेस
सभी रिकॉर्ड को कहीं से भी एक्सेस किया जा सकता है। अपने डॉक्टर को आपको पूरी मेडिकल हिस्ट्री बताने के लिए अपनी यह आईडी बतानी होगी। इस आईडी के माध्यम से आपका डॉक्टर आपका रिकॉर्ड देख सकेगा। किसी भी हेल्थ केयर सेंटर या डॉक्टर के जानकारी एक्सेस करने के लिए ओटीपी की आवश्यकता होगी। जिसका तात्पर्य यह है कि आप की अनुमति के बिना आपका मेडिकल डाटा कोई और एक्सेस नहीं कर सकेगा। आप अपने आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट कार्ड को डाउनलोड भी कर सकते हैं। इस कार्ड में एक क्यू आर कोड होता है जिसे स्कैन करके ओटीपी वेरीफिकेशन के बाद सारा रिकॉर्ड देखा जा सकता है। इसके अलावा इस कार्ड ने डेमोग्राफिक लोकेशन, फैमिली समेत कई अन्य जानकारियां भी शामिल है। इस कार्ड में एक तरह से मरीज का पूरा ब्यौरा स्टोर किया जा सकता है।
आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की की गई समीक्षा
29 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से Ayushman Bharat Digital Mission कार्यक्रम की समीक्षा की गई। इस कार्यक्रम को सभी नागरिकों तक डिजिटल स्वास्थ्य आईडी प्रदान करने के उद्देश्य से आरंभ किया गया है। इस डिजिटल आईडी में स्वास्थ्य रिकॉर्ड का पूरा विवरण उपस्थित होगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर डिजिटल हेल्थ आईडी का राष्ट्रीय व्यापी रोल आउट किया गया है। इस योजना को 15 अगस्त को आरंभ किया गया था। अब तक यह योजना पायलट आधार पर संचालित की जा रही थी। इस योजना के अंतर्गत एक लाख से अधिक स्वस्थ आईडी बन चुकी है।
Ayushman Bharat Digital Mission का शुभारंभ
27 सितंबर को हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से Ayushman Bharat Digital Mission का शुभारंभ किया जाएगा। इस मिशन को आरंभ करने का कार्यक्रम सुबह 11:00 बजे से प्रधानमंत्री कार्यालय से आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री जी के द्वारा देश के नागरिकों को संबोधित भी किया जाएगा। इस योजना के पायलट प्रोजेक्ट की घोषणा 15 अगस्त को की गई थी। इस समय इस कार्यक्रम को 6 केंद्र शासित प्रदेशों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में संचालित किया जा रहा है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की तीसरी वर्षगांठ पर इस मिशन का राष्ट्रीय रोलआउट किया जा रहा है। इस योजना को राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा संचालित किया जाएगा।
Health ID Card के माध्यम से एक्सेस करें स्वास्थ्य सेवाएं
एक सहज ऑनलाइन प्लेटफॉर्म आयुष्मा%E